'धार 2025' इवेंट में स्थानीय और लोक कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच
'धार 2025' इवेंट में स्थानीय और लोक कलाकारों को मिलेगा बेहतर मंच


धर्मशाला, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी धर्मशाला इस दिसंबर एक बार फिर कला, संगीत और सिनेमा के रंगों में रंगने जा रही है। आगामी 27 दिसंबर को मैक्लोडगंज में आयोजित होने वाला 'धार 2025' इवेंट स्थानीय और लोक कलाकारों को मंच देने की एक अनोखी पहल है, जिसका उद्देश्य धर्मशाला की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा देना है। 'धार 2025' को इंटेलिपल्स सॉल्यूशंस द्वारा तैयार किया गया है, यह मंच उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और पहचान बनाने का अवसर देता है। प्रतिभागी कलाकारों को कलात्मक योगदान प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन तिब्बतन इंस्टिट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (टिप्पा) में होगा, जहां दर्शकों को संगीत, फिल्म और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। लेफ्टिनेंट संध्या सूरी, सीईओ, इंटेलिपल्स सॉल्यूशंस ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध फिल्मकार ओनिर एक मास्टरक्लास का संचालन करेंगे और अपनी पुरस्कार-विजेता फि़ल्म ‘फ़हीम एंड करुण’ की विशेष स्क्रीनिंग प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात फि़ल्म निर्माण पर एक संवाद सत्र भी रखा गया है। शाम के सत्र में लोक और इंडी कलाकारों की लाइव प्रस्तुतियां होंगी, जहां दर्शकों के बीच पहाड़ी और समकालीन सुरों का संगम गूंजेगा। इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले भोजन स्टॉल, कला प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक झलकियां पूरे आयोजन को एक जीवंत अनुभव में बदल देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया