Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दक्षिण 24 परगना ज़िले के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के सूर्यनगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत उत्तर चंदनपुर गांव में सोमवार रात पूजा मंडप से मां काली की प्रतिमा का सिर काटकर ले जाया गया।
उन्होंने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नीचे दिया गया वीडियो देखकर कोई इसे बांग्लादेश न समझे, यह पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति है। मैंने कई बार कहा है कि पश्चिम बंगाल को ‘पश्चिम बांग्लादेश’ बनाने की साजिश चल रही है। अगर हिंदू अब नहीं जागे तो आने वाले दिनों में बड़ा संकट आने वाला है।
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह घटना जिहादियों द्वारा की गई है और राज्य प्रशासन इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। उनके अनुसार, पुलिस ने पहले गांव वालों को डराने-धमकाने की कोशिश की और मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए। जब ग्रामीणों ने सामूहिक विरोध किया, तब जाकर पुलिस ने मंदिर का दरवाजा खोला और लोगों को अंदर जाकर फोटो और वीडियो लेने की अनुमति दी।
उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर “तुष्टिकरण की राजनीति” का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ने, पूजा मंडपों में तोड़फोड़ करने और हिंदुओं के घरों में लूटपाट या आगजनी की घटनाओं में अब तक किसी को सज़ा नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के कुप्रशासन और तुष्टिकरण की नीति के कारण ऐसे जिहादी कृत्य लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर हिंदू समाज अब नहीं जागा और एकजुट नहीं हुआ, तो आने वाले समय में गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। वहीं, राज्य प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय