दिसंबर से जनवरी माह तक होंगे नगर निकाय के चुनाव : जानकी
Janaki


कोडरमा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य में नगर निकाय के चुनाव दिसंबर से जनवरी माह तक करा लिए जाएंगे। बुधवार को डोमचांच में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब राज्य में निकाय चुनाव में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं है। इस दौरान अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से ओबीसी समुदाय के लोगों ने मुलाकात की।

समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की सीमा को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मांग की। इस मांग पर जानकी प्रसाद यादव ने विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में अब निकाय चुनाव में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं है और चुनाव तय समय पर होंगे।

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष होने के नाते यह जिम्मेवारी हमें मिली थी, जिसका आयोग ने सफलतापूर्वक निबटारा कर लिया और राज्य सरकार ने भी उस पर अपने मुहर लगाते हुए इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग और चुनाव आयोग को सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि एससी और एसटी को आरक्षण का लाभ मिलने के बाद 50 प्रतिशत आरक्षण में से बचे हिस्‍से का लाभ ओबीसी समाज को मिलेगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव अब चुनाव आयोग के जिम्मे है। वह इसे कितने दिन में करवाती है, यह उनकी जिम्मेवारी है।

उल्‍लेखनीय है कि राज्य के 48 नगर निकायों में चुनाव पिछले पांच वर्षों से लंबित है। यह देरी मुख्य रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर उत्पन्न हुई थी। बीते 14 अक्टूबर को झारखंड उच्‍च न्‍यायालय ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को तीन सप्ताह के भीतर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने का सख्त निर्देश दिया था। वहीं राज्‍य सरकार ने अदालत को बताया था कि वह चुनाव के लिए तैयार है ट्रिपल टेस्ट पूरा हो चुका है और इसकी रिपोर्ट भी तैयार है। साथ ही, राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भी कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर