जम्मू-कश्मीर के महामंत्री बलदेव सिंह बिलावरिया ने जम्मू नगर निगम के सफाई साथियों को किया सम्मानित
जम्मू-कश्मीर के महामंत्री बलदेव सिंह बिलावरिया ने जम्मू नगर निगम के सफाई साथियों को किया सम्मानित


जम्मू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के महामंत्री एवं जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया ने जम्मू नगर निगम के सफाई साथियों को सम्मानित कर उनके अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना की। यह सम्मान समारोह एक सादगीपूर्ण लेकिन भावनाओं से परिपूर्ण “दीपावली मिलन कार्यक्रम” के दौरान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बिलावरिया ने कहा कि सफाई कर्मचारी वे निस्वार्थ कर्मयोगी हैं जो हर परिस्थिति में चाहे तपती गर्मी हो या सर्दी, दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि एक जन-आंदोलन है जिसमें ये सफाई साथी अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं। उन्होंने कहा कि हम रात में दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर त्योहार मनाते हैं लेकिन अगले ही दिन जब सूरज उगता है तो वही गंदगी वाली गलियां और मोहल्ले सफाई साथियों की मेहनत से फिर से साफ-सुथरे दिखाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के माध्यम से पूरे देश में सफाई और स्वच्छता को एक राष्ट्रीय संकल्प बनाया है। यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम सब मिलकर अपने आस-पास को साफ रखें और उन लोगों का सम्मान करें जो इस कार्य में निरंतर लगे हुए हैं। बलदेव सिंह बिलावरिया ने आगे कहा कि समाज को इन स्वच्छता कर्मियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि ये बिना किसी प्रशंसा की अपेक्षा के समाज की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और जब शहर साफ-सुथरा और उज्ज्वल होता है तो त्यौहार का आनंद और बढ़ जाता है। इस अवसर पर सभी सफाई साथियों को सम्मान-पत्र, मिठाई और उपहार सामग्री प्रदान की गई।

बिलावरिया ने उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों के योगदान को समाज के हर वर्ग द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम और स्थानीय निकायों को चाहिए कि समय-समय पर ऐसे कर्मियों को प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करें ताकि वे और उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभा सकें। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्वों पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वच्छता को केवल सफाई कर्मियों का दायित्व न मानें, बल्कि इसे समाज के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य समझें।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता