Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू संस्कृति स्कूल कठुआ में दिवाली मेला 2.0 का भव्य उत्सव गर्मजोशी, भक्ति और भव्यता के साथ शुरू हुआ। सम्मानित अतिथियों का स्वागत जम्मू संस्कृति स्कूल के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह आनंद, जम्मू संस्कृति स्कूल की संचालन निदेशक सुनाक्षी आनंद, प्रधानाचार्य मिली आर सुम्ब्रिया के समन्वयकों और जम्मू संस्कृति स्कूल जम्मू की प्रशासक तरमीत कौर ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य उत्साह के साथ हुई जिसमें कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा मुख्य अतिथि और कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा (आईपीएस) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के नेतृत्व के साथ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की हार्दिक प्रार्थना की और समृद्धि एवं शांति का आशीर्वाद मांगा। आरती के बाद सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने एक पौधारोपण समारोह में भाग लिया, जो हरित कल और हरित दिवाली की ओर एक प्रतीकात्मक कदम था। बाद में लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें बंपर पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी कठुआ निवासी केशव ने जीती।
अन्य प्रमुख पुरस्कारों में 40 इंच का एलईडी टीवी, सैमसंग टैब, वाशिंग मशीन, और 30 अन्य उपयोगी वस्तुएँ’ शामिल थीं, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। समापन समारोह में शिव कुमार शर्मा आईपीएस डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज, राधिका शर्मा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में और गोपाल महाजन महासचिव भाजपा जम्मू-कश्मीर, रीता महाजन के साथ सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह का समापन हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए और सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया