Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 22 अक्टूबर (हि.स.)। देवभूमि हिमाचल के आसमान में इस बार रोमांच और रंगों का संगम देखने को मिलेगा। राजधानी शिमला के जुन्गा में 25 से 28 अक्तूबर तक तीसरा पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 आयोजित किया जा रहा है। इस बार फेस्टिवल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हुए इसे “इंटरनेशनल शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल” नाम दिया गया है।
इस आयोजन में सात देशों के 15 विदेशी और 70 भारतीय पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे, जो जुन्गा की खूबसूरत वादियों के ऊपर उड़ान भरकर पर्यटकों को रोमांचित करेंगे। फेस्टिवल का शुभारंभ 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि 26 अक्तूबर को नामी अंतरराष्ट्रीय रेसलर ग्रेट खली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ साहसिक खेलों के प्रेमियों के लिए कई अन्य गतिविधियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। फेस्टिवल के दौरान प्री पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के नामी पैराग्लाइडर अपनी कला और संतुलन का शानदार प्रदर्शन करेंगे। इससे न केवल प्रदेश में साहसिक खेलों को नई दिशा मिलेगी, बल्कि पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के निदेशक अरुण रावत ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना और युवाओं को पैराग्लाइडिंग जैसे खेलों की ओर आकर्षित करना है।
उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए देश-विदेश से अनुभवी और प्रमाणित जजों को आमंत्रित किया गया है। फेस्टिवल के दौरान केवल पैराग्लाइडिंग ही नहीं, बल्कि हिमाचल की संस्कृति और परंपराओं की झलक भी दिखाई देगी। यहां हिमाचली पारंपरिक उत्पादों और व्यंजनों की प्रदर्शनी व बिक्री के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जुन्गा क्षेत्र की वादियां पहले से ही पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं। यहां की हवा का रुख, मौसम की स्थिति और प्राकृतिक सौंदर्य इसे रोमांच प्रेमियों के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं। प्रशासन और आयोजक समिति ने सुरक्षा, यातायात और आवास की पूरी व्यवस्था की है, ताकि सैलानियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा