Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ में इनर व्हील क्लब लगातार समाज सेवा का काम कर रहा है। बुधवार को भी क्लब के पदाधिकारी डिवाइन ओंकार मिशन अनाथालय में पहुंचे और अनाथ बच्चों एवं जरूरतमंदों को एक शाम का भोजन कराया।
क्लब का उद्देश्य समाज के गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग और अनाथालय के बच्चों को नियमित रूप से पोषक भोजन उपलब्ध कराना है।क्लब की अध्यक्ष नमिता श्राॅफ ने बताया कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और हर माह क्लब द्वारा जरूरतमंदों को एक समय का भोजन वितरित किया जाएगा।
मौके पर अनुराधा श्रॉफ, मनबीर कौर और राजिंदर बुधवाल भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश