मासूम से घिनौना कार्य, जेलकर्मी गिरफ्तार
आरोपी के साथ जाती बच्ची और, हंगामा करते लोग,पिटाई के बाद थाना में आरोपी


आरोपी के साथ जाती बच्ची और, हंगामा करते लोग,पिटाई के बाद थाना में आरोपी


आरोपी के साथ जाती बच्ची और, हंगामा करते लोग,पिटाई के बाद थाना में आरोपी


पूर्वी सिंहभूम, 22 अक्टूबर (हि.स.)।

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची के साथ घिनौना कार्य का मामला सामने आया है। आरोपित संजय कुमार सिंह (55), जो घाघीडीह जेल में कक्षपाल के पद पर कार्यरत है, ने मासूम को बहला-फुसलाकर तीन मंजिला इमारत की छत पर ले जाकर घिनौना कार्य किया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार शाम को बच्ची के व्यवहार में बदलाव देखकर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई, जिसमें आरोपित को बच्ची के साथ भालूबासा चौक के पास एक दुकान के सामने जाते हुए देखा गया। फुटेज देखने के बाद परिजन और स्थानीय लोग गुस्से में आरोपित के घर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई की, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। यह सब मंगलवार देर रात तक चलता रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित दंपती को सुरक्षित थाने लाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशिष और डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सीतारामडेरा थाना पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया।

पुलिस ने बच्ची के परिवार की लिखित शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एमजीएम अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच कराया जा रहा और न्यायालय में उसका बयान भी दर्ज कराया जाएगा।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग आरोपित को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक