Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के पथरागुड़ा में आदिवासी ध्रुव गोड़ एवं अन्य सहयोगी समाज के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरा गौरी विवाह में शामिल होकर नाचते गाते हुए ईसर गौरा की जय कारा लगाते रहे। साथ ही महिलाएं कलश लेकर लम्बी कतारों में चल रही थी।
ऐसी मान्यता है कि ईसर गौरी की विवाह के बाद ही आदिवासी समाज में लोग अपने बच्चों की शादी करते है। दाे दिवसीय इस आयाेजन के दूसरे दिन विसर्जन का कार्यक्रम होता है, जिसमें आज बुधवार काे महिलाएं, पुरुष नाचते गाते हुए अपने आराध्य देव का विसर्जन किया । इस आयोजन में संभागीय अध्यक्ष संजय ध्रुव, संभागीय सचिव लिलेश्वर ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष विक्रम चंद्रवंशी, परिक्षेत्र अध्यक्ष अशोक मंडावी, उपाध्यक्ष करण सिंह नेताम, युवा अध्यक्ष हेमंत चंद्रवंशी, ओमप्रकाश ध्रुव, माता की सेवादार सीताराम नेताम, नीलकंठ ठाकुर, गोंचु राम ध्रुव, भगत राम ध्रुव, रामनारायण ध्रुव, धनी राम भंडारी, संतोष भंडारी, रमेश नेताम, जितेन्द्र नेताम, वेद कुमार, रूप नारायण ध्रुव, महिला प्रकोष्ठ में दया ध्रुव, राधा ध्रुव, गौरी ध्रुव, सुरुजबती नेताम, पायल नेताम, पुष्पा ध्रुव, नीलाम ध्रुव, अनीता ध्रुव, सावित्री ध्रुव, लक्ष्मी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे