पुलवामा में दो ट्रकों की भयानक टक्कर, दो लोग घायल
पुलवामा में दो ट्रकों की भयानक टक्कर, दो लोग घायल


पुलवामा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा के पास बुधवार को दो ट्रकों में भयानक टक्कर होने की खबर सामने आई है। इस टक्कर का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसे देख कर पता चलता है किहादसा बहुत ही भयानक था जिसमें दोनों ट्रकों को भारी नुकसान हुआ है।

इस हादसे के बाद श्रीनगर-अनंतनाग राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात धीमा हो गया। इस टक्कर में दो लोग घायल हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चावल की बोरियों से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया।

इस दुर्घटना में दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और राजमार्ग के दो ट्यूबों में से एक पर मलबा बिखर गया जिससे इस व्यस्त मार्ग पर यातायात धीमा हो गया। पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा मार्ग साफ करने के प्रयास के दौरान यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ा।

ट्रकों में सवार दो लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के प्रयास शुरू किए। दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता