तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लाेगाें की मौत
दुर्घटना स्थल पर जांच करती पुलिस


हमीरपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर चंदौखी मोड़ के पास बुधवार को तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतक बांदा जनपद के रहने वाले थे।

घायल दीपक (25) पुत्र गंगादीन निवासी गांव मरका जनपद बांदा ने बताया कि वह विकास (30) पुत्र रणधीर निवासी जसपुरा, बांदा के साथ अपने मामा मंजा (45) पुत्र चुनूबाद निवासी कुम्हेडा, थाना कमासिन बांदा को दिखाने के लिए बाइक से मुख्यालय जिला अस्पताल आ रहे थे। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र में चंदौखी मोड़ के पास नेशनल हाईवे 34 में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बाइक सवार मंजा व विकास की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। फिलहाल कार सवार को सुमेरपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा