Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
पूरे जम्मू-कश्मीर और देशभर में आज विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। सांबा के विजयपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भी विश्वकर्मा समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही कारीगर और आसपास के स्थानीय लोग अपने उपकरणों और औजारों की पूजा कर मंदिर पहुँचे।
कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई और आशीर्वाद प्राप्त कर सुख-समृद्धि तथा अपने कामकाज की वृद्धि की कामना की गई। विश्वकर्मा समिति के सदस्य कुलदीप कुमार वर्मा और प्रधान मदन लाल ने बताया कि हर साल इस अवसर पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस वर्ष भी लंगर का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वाद ग्रहण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता