Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण में कुल 121 सीटों पर दोनों प्रमुख गठबंधनों– राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और आईएनडीआईए वाले महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इस चरण में महागठबंधन ने युवाओं पर अधिक भरोसा जताया है। महागठबंधन के उम्मीदवार अपेक्षाकृत राजग गठबंधन से नौजवान हैं। इनकी औसत आयु 50 वर्ष है।
दूसरी ओर राजग उम्मीदवारों की औसत आयु 52 वर्ष है। दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों की कुल औसत आयु इस चरण में 51 वर्ष है।
उम्मीदवारों की उम्र के आधार पर देखने पर पता चलता है कि दोनों गठबंधन कई वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं। राजग में 15 उम्मीदवार और महागठबंधन में 9 उम्मीदवार 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। इन वरिष्ठ उम्मीदवारों में जदयू के 11, भाजपा के 4, राजद के 5, सीपीआई के 3 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरी ओर, 35 वर्ष से कम उम्र के 20 उम्मीदवार इस चरण में मैदान में हैं। इनमें राजद के 6, जदयू के 5, लोजपा और भाजपा के 3-3, माले के 2 और सीपीआई के 1 उम्मीदवार शामिल हैं।
इस चुनाव में सबसे वरिष्ठ उम्मीदवार हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह और सीवान से राजद के अवध बिहारी चौधरी हैं, जिनकी उम्र 78 वर्ष है। सबसे युवा उम्मीदवार अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर हैं, जिनकी उम्र मात्र 25 वर्ष है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि दोनों गठबंधनों ने अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलित मिश्रण मैदान में उतारा है।
कई विधानसभा क्षेत्रों में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वरिष्ठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला भी देखने को मिल रहा है। उदाहरण के लिए, नालंदा में श्रवण कुमार (66) और कौशलेंद्र कुमार (60) के बीच मुख्य लड़ाई है। बरबीघा में कुमार पुष्पंजय (62) और अन्य उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यह दर्शाता है कि वरिष्ठ उम्मीदवारों के बीच भी चुनावी प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है।
इसके अलावा कई विधानसभा क्षेत्रों में अनुभवी वरिष्ठ उम्मीदवार युवा उम्मीदवारों को चुनौती दे रहे हैं। संदेश विधानसभा क्षेत्र में 67 वर्षीय राधाचरण सिंह का मुकाबला 28 वर्षीय दीपू सिंह से है। अलीनगर में 63 वर्षीय विनोद मिश्र का मुकाबला 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर से है। गायघाट में राजद के 53 वर्षीय निरंजन राय का मुकाबला जदयू की 30 वर्षीय कोमल सिंह से है। इसी तरह फतुहा में 69 वर्षीय राजद के रामानंद यादव का मुकाबला लोजपा की 29 वर्षीय रूपा कुमारी से है। राघोपुर, भोरे, जगदीशपुर, हसनपुर, मधेपुरा, महिषी और विभूतिपुर जैसे क्षेत्रों में भी वरिष्ठ और युवा उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में उम्मीदवारों की उम्र और अनुभव का यह विश्लेषण यह दर्शाता है कि चुनावी मैदान में न केवल राजनीतिक ताकत बल्कि वरिष्ठता और युवा ऊर्जा का मिश्रण निर्णायक भूमिका निभाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो अनुभव के साथ-साथ युवा दृष्टिकोण भी लाते हैं, वे इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस चरण में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति और युवा उम्मीदवारों की चुनौती बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को और अधिक रोचक और निर्णायक बनाएगी।
युवा उम्मीदवार
सीट -पार्टी- उम्मीदवार-उम्र
अलीनगर-भाजपा-मैथिली ठाकुर-25
विभूतिपुर-जदयू-रवीना कुशवाहा-27
लालगंज-राजद-शिवानी शुक्ला-28
संदेश-राजद-दीपू सिंह-28
अस्थावां-राजद-रविरंजन-29
भोरे-माले-धनंजय-29
फतुहा-लोजपा-रूपा कुमारी-29
सकरा-जदयू-आदित्य कुमार-30
शाहपुर-भाजपा-राकेश रंजन-30
गायघाट-जदयू-कोमल सिंह-30
उम्रदराज उम्मीदवार
सीट- पार्टी -उम्मीदवार-उम्र
हरनौत-जदयू-हरिनारायण सिंह-78
सीवान-राजद-अवध बिहारी चौधरी-78
बेलदौर-जदयू-पन्नालाल पटेल-76
तेघड़ा-सीपीआई-रामरतन सिंह-75
आलमनगर-जदयू-नरेन्द्र नारायण यादव-74
हिलसा-जदयू-कृष्ण मुरारी शरण-74
बड़हरा-भाजपा-राघवेंद्र प्रताप-72
महिषी-जदयू-गुंजेश्वर साह-72
फुलवारी-जदयू -श्याम रजक-71
बछवाड़ा-सीपीआई-अवधेश कुमार राय-71 प्रमुख हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी