सरकार ने जम्मू स्थित कर्मचारियों को दिवाली मनाने के लिए विशेष अवकाश किया प्रदान
सरकार ने जम्मू स्थित कर्मचारियों को दिवाली मनाने के लिए विशेष अवकाश किया प्रदान


श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर घाटी में कार्यरत पीएम पैकेज, प्रवासी और जम्मू स्थित कर्मचारियों के लिए अपने परिवारों के साथ दिवाली मनाने के लिए तीन दिनों के विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की है।

जीएडी-जेके द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार, कश्मीर घाटी के विभिन्न विभागों में तैनात पीएम पैकेज, प्रवासी और जम्मू स्थित कर्मचारियों को जम्मू में दिवाली मनाने के लिए 22, 23 और 24 अक्टूबर, 2025 को तीन दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की स्वीकृति दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता