Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपालगंज, 22 अक्टूबर (हि.स.)।बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को जिले के कटेया और मांझा प्रखंडों में एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की लंबी सूची गिनाई और विपक्ष, विशेषकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर तीखा प्रहार किया।
मुख्यमंत्री ने कटेया की सभा में कहा कि अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है और आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कटेया में पावर ग्रिड और सुधा दुग्ध प्रसंस्करण इकाई की स्थापना राज्य की प्रगति का उदाहरण है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटेया और माझा के मंच पर जिले के एनडीए प्रत्याशियों सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडेय, रामसेवक सिंह, सुभाष सिंह, मिथिलेश तिवारी और मंजीत सिंह को मंच पर बुलाया और उन्हें विजय माला पहनाकर उनके समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि हमने हमेशा बिहार के हर वर्ग, हर समुदाय और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सत्ता को परिवार की संपत्ति समझते हैं। उसको हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया लेकिन देखिए हमने अपने परिवार के किसी को राजनीति में नहीं लाया। क्या यह सही है कि राजनीति को परिवार तक सीमित कर दिया जाए? उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार पर लंबे समय तक शासन किया, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जब-जब लालू परिवार सत्ता में आया, उन्होंने राज्य का नहीं बल्कि अपने परिवार का विकास किया। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने शांति, सौहार्द और विकास को प्राथमिकता दी है, ताकि हर नागरिक सम्मान और अवसर के साथ आगे बढ़ सके। सभा में उपस्थित जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राज्य की 1.21 करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है, जो वापस नहीं ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का ठोस कदम है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए पांच पांडवों की तरह एकजुट है और चट्टान की तरह मजबूती से खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार ने जनता के विश्वास को जीतकर राज्य में स्थायित्व, विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम की है।कटेया और मांझा की दोनों सभाओं में भीड़ रही।
मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलेभर से कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra