हावड़ा : महिला जूनियर डॉक्टर पर हमले के मामले में चौथी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपित का सहयोगी निकला शेख सम्राट
युवक गिरफ्तार


हावड़ा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के उलुबेरिया शरतचंद्र चटर्जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेख सम्राट के रूप में हुई है। यह इस मामले में मंगलवार के बाद की चौथी गिरफ्तारी है।

जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेख सम्राट इस मामले के मुख्य आरोपित शेख बाबुलाल का करीबी सहयोगी है। बाबुलाल पश्चिम बंगाल पुलिस के उलुबेरिया चौकी में यातायात होमगार्ड के पद पर तैनात है। बताया गया है कि सोमवार शाम जब डॉक्टर पर हमला हुआ, तब शेख सम्राट भी घटनास्थल पर मौजूद था।

इससे पहले तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपित बाबुलाल और उसके सहयोगियों ने सोमवार को अस्पताल परिसर में डॉक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध जताया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर