फतेहाबाद के पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा भारत टैक्सी के निदेशक मंडल में शामिल
फतेहाबाद। सहकार टैक्सी कोआपरेटिव के निदेशक मंडल मे शामिल प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा।


फतेहाबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा गठित भारत टैक्सी (सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड) के निदेशक मंडल में फतेहाबाद के पूर्व विधायक और इफको निदेशक प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा को शामिल किया गया है। उनकी नियुक्ति 16 अक्टूबर को हुई।बुधवार को यहां जानकारी देते हुए गिलांखेड़ा ने बताया कि इस संस्था की मुख्य विशेषता सहकारी मॉडल, ड्राइवर केंद्रित, किफायती और सुरक्षित यात्रा, बहु राज्य पंजीकरण एवं पारदर्शिता है।उल्लेखनीय है कि पूरे देश में सिर्फ 11 सदस्य ही इस संस्था के निदेशक मंडल के लिए नामित हुए है। यह देश की पहली सहकारी टैक्सी सेवा है, जो ड्राइवरों के स्वामित्व और संचालन पर आधारित है। इसका उद्देश्य ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों को चुनौती देना है, जो ड्राइवरों को बिना कमीशन के सीधे कमाई करने का मौका देती है और यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा प्रदान करती है। इसे सेवा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम और अन्य आठ प्रमुख सहकारी संस्थाओं द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा