पूर्व सांसद ने काली पूजा पंडाल में की पूजा अर्चना
हजारीबाग के पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय ने टेल्को 22 फिट काली पूजा पंडाल में पूजा अर्चना की


हजारीबाग के पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय ने टेल्को 22 फिट काली पूजा पंडाल में पूजा अर्चना की


पूर्वी सिंहभूम, 22 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह हजारीबाग के पूर्व संसद बुधवार को टेल्को में प्रसिद्ध 22 फिट काली पूजा पंडाल के स्‍वर्ण जयंती आयोजन के अवसर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर डॉ यदुनाथ पांडेय ने कहा कि ये उनके लिए अविस्मरणीय पल है और पूजा समिति के लोगों का यह प्रयास झारखंड के सांस्कृतिक विरासत के पन्नों पर स्वर्णिम हस्ताक्षर के रूप में दर्ज हो चुका है। उन्‍होंने कहा कि पूजा समिति के वर्षों के अथक प्रयास और समर्पण का ही प्रतीक है कि इस पूजा की पहचान पूरे झारखंड में हो चुकी है। मेरी श्रद्धा और पूजा समिति के लोगों के प्यार के चलते यहां आया। मौके पर उन्‍होंने मां काली से राज्‍य के सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

पूजा समिति की ओर से पी चिंटू सोलंकी, डब्बू सिंह, सन्नी सिंह, हिमांशु तिवारी, गोलू ने शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर डॉ पांडेय को सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक