राजौरी में वन विभाग की कार्रवाई, विशाल अजगर को किया रेस्क्यू
राजौरी में वन विभाग की कार्रवाई, विशाल अजगर को किया रेस्क्यू


राजौरी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। राजौरी जिले के नौशहरा क्षेत्र के राजाल गांव में एक विशाल अजगर (सांप) को स्थानीय लोगों और वन्यजीव संरक्षण विभाग की टीम ने मिलकर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर को एक घर के पास देखा गया जिससे गांव में हलचल मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत वन्यजीव संरक्षण विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को बिना किसी नुकसान के पकड़ने में सफल रही। इसके बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

अधिकारियों ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की कि ऐसे जंगली जीव दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचित करें। वन विभाग ने बताया कि इस तरह की सतर्कता और सहयोग से न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि जंगली जानवरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता