जमीन मालिक के पक्ष में कोर्ट का फैसला, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पांच दुकानें सील
हंगमा करती महिलाएं एवं अन्य दुकानदार


धनबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के हीरापुर क्षेत्र में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला निपटाते हुए प्रशासन ने जमीन मालिक के पक्ष में कार्रवाई की। इस दौरान मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पांच दुकानों को खाली कराकर सील कर दिया गया। मौके पर दुकानदारों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया। जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।

वहीं, हंगामे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और महिला पुलिस बल को भी मौके पर बुलाना पड़ा। इस संबंध में जमीन मालिक भगवान सिंह ने बताया कि उन्होंने यह संपत्ति वर्ष 2000 में खरीदी थी, लेकिन दुकानों में पहले से किरायेदार मौजूद थे। जब किरायेदार से किराया बढ़ाने और अद्यतन भुगतान की बात की गई तो विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद मामला 2019 से कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट ने हाल ही में उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए पांच दुकानों को खाली कराने का आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बुधवार को मजिस्ट्रेट, धनबाद सदर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दुकानों को सील कर दिया गया।

इस दौरान मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि अभी भी छह दुकानें किरायेदारों के कब्जे में हैं, जिसे लेकर सिविल कोर्ट में मामला लंबित है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी वैध संपत्ति वापस चाहते हैं और कानून के अनुसार ही कार्रवाई कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा