Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमकल कर्मी व मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गयामेला समिति ने दुकानदारों को 50-50 हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता
हमीरपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ कस्बे के रामलीला मेला में बुधवार को विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने मेला में लगी दुकानों काे चपेट में ले लिया। जिससे पांच दुकानें जलकर राख हो गई है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी व पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब 15 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने से हुए नुकसान से दुकानदारों का रो रोकर बेहाल हैं।
बुधवार को राठ कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मेला के पास रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से रामलीला में अफरा तफरी मच गई। मेले में आए चरखारी निवासी राकेश गुप्ता की स्टील और प्लास्टिक की दुकान भी जलकर राख हो गई। दुकान में रखा छोटा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखी 90 हजार की नकदी, तीन मोबाइल भी जल गए हैं। बताया कि उसका करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं कस्बे के जुल्हेटी मोहल्ला निवासी बबलू पेंटर ने बताया कि उनकी फ्लावर की दुकान भी आग की चपेट में राख हो गई है। उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मैंकू और दौलत की चप्पल और प्लास्टिक की दुकान भी जल गई है। दुकानदार का दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। राघवेंद्र की चाबी, छल्ला गुच्छे की दुकान भी आग से जलकर राख हो गई है। राघवेंद्र ने बताया कि उसका करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
मौके पर सीओ राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल अमित सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। सूचना पर चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया पहुंचे। जहां नगर पालिका की टीम बुलाकर आग बुझवाई है। मेला समिति के मंत्री सुरेश खेवारिया ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई है। आगजनी से हुए नुकसान पर पीड़ित दुकानदारों को 50-50 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। सीओ ने बताया कि आग ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी जिससे मेले में लगी पांच दुकानें जल गई है। बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा