Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,22 अक्टूबर (हि.स.)।नवादा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जनता दल (यू ) प्रत्याशी विभा देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को स्नातक एमएलसी सह जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने किया । उन्होंने व्यवहार न्यायालय के उत्तर कृष्णा पथ में चुनाव कार्यालय की भव्यता और समर्थकों की जुटान की प्रशंसा करते हुए प्रत्याशी विभा देवी को जीत की अग्रिम बधाई दी ।
उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के संपूर्ण एजेंडे और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के लोगों के घर की नाली से लेकर बिजली तक दी का कार्य किया । खासकर महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं आज भी संचालित है जबकि भविष्य में कन्या विवाह के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे । मौके पर जदयू प्रत्याशी विभा देवी ने पुष्पहार , बुक्के एवं अंग वस्त्र प्रदान कर अपने नेताओं का स्वागत किया ।
जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने चुनावी गतिविधियों का कमान अपने हाथ में लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं को जोशीले अंदाज में संबोधित किया और स्पष्ट कहा कि एनडीए के घटक दल जिस मुस्तैदी एवं समर्पण से कार्य कर रहे है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के पांचों सीट बहुत बड़े अंतर से एनडीए के खाते में आने वाला है । बीजेपी के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अब हमारी लड़ाई जीत के अंतर को बड़ा करने का रह गया है जिसे नवादा की जनता पूरा करके दिखाएगी । सभी अतिथियों का स्वागत एमएलसी अशोक कुमार ने किया और भरोसा दिलाया कि नवादा की जनता ने ठान लिया है कि विभा देवी नवादा से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी ।
मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता मनोहर पासवान , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी , उपाध्यक्ष निशा चौधरी ,जयशंकर चंद्रवंशी , किशोरी सिंह ,रामाश्रय विश्वकर्मा ,ललन कुशवाहा ,शशि कुमार ,प्रमिला देवी , संजय कुमार वर्मा , सच्चिदानंद सिंह ,नरेंद्र यादव , निजाम खान , रेयाज खान , संजय यादव , अरुण कुमार सिन्हा, अनिल प्रसाद सिंह , राजेंद्र यादव समेत एनडीए केवसैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन