Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव में भैया दूज त्योहार से पहले एक युवक की खेत में रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के शव के नाम पर सिर्फ पैर ही मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को पैराें का पोस्टमार्टम कराया । इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी अप्पू उर्फ अभिषेक 26 पुत्र रामपाल राजपूत मसगांव हार में ट्रैक्टर में रोटावेटर लेकर खेत की जुताई करने गया था। इसी दौरान वह रोटावेटर की पिन निकल जाने के कारण चलते टैक्टर से उतर कर पिन लगाने के लिए सीट से नीचे उतरा, उसी समय अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और पानी बरस जाने के कारण कीचड़ से टुकड़े बटोरना भी पुलिस को मुश्किल पड़ गया। पुलिस इंस्पेक्टर योगेश तिवारी ने बताया कि शरीर बचा ही नहीं है। केवल पैर मिले हैं , जो भी शरीर का अंग मिला है ,उसे पीएम के लिए भेजा जाएगा। युवक अविवाहित था जबकि मृतक के बड़े भाई माखन की बीमारी के कारण 2 वर्ष पहले मौत हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा