Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
पुलिस स्मरण सप्ताह के अंतर्गत शहीद पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए गांदरबल पुलिस ने आज डुडरहामा के क्लॉक टॉवर पर एक प्रदर्शनी और बैंड शो का आयोजन किया।
एसएसपी गांदरबल श्री खलील अहमद पोसवाल– जेकेपीएस की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार, छात्र और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिसकर्मियों की सर्वोच्च बलिदान को याद रखने और पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस पाइप बैंड और सैनिक स्कूल मनासबल पाइप बैंड ने अपने मनमोहक प्रदर्शन से वातावरण को देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना से भर दिया।
प्रदर्शनी में पुलिस के विभिन्न हथियार और उपकरण प्रदर्शित किए गए, जिससे छात्रों को पुलिस की कार्यशैली और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में उसकी भूमिका की जानकारी मिली।
प्रतिभागियों और आम जनता ने इस पहल की सराहना की, जो न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देती है बल्कि युवा पीढ़ी को अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है।
एसएसपी गांदरबल ने अपने संबोधन में समाज के विकास में युवाओं की सकारात्मक भूमिका निभाने और शहीदों के बलिदान को याद रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम समापन पर देशभक्ति गीतों और तालियों की गूँज के बीच संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता