Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
,समस्तीपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को दृष्टिगत रखते हुए समस्तीपुर में मतगणना प्रक्रिया को त्रुटिहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार संत कबीर महाविद्यालय में मतगणना कर्मियों के लिए सघन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य मास्टर ट्रेनर श्री सतीश कुमार यादव, श्री तनवीर आलम और अन्य मास्टर ट्रेनर श्री मंगलेश कुमार, श्री अंजनी पांडे, श्री लोकाशीष कुमार, को नदीम और श्री मनीष चंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। सभी ने मतगणना के हर चरण और नियमों की विस्तृत जानकारी दी।प्रशिक्षण दो पालियों में संचालित हुआ। प्रथम पाली में 1006 कर्मियों (माइक्रो आब्जर्वर-646, काउंटिंग आब्जर्वर-360) और द्वितीय पाली में 855 कर्मियों (काउंटिंग सुपरवाइजर-398, काउंटिंग असिस्टेंट-457) को प्रशिक्षित किया गया।
प्रमुख बिंदुओं में डाक मतपत्रों की गणना, प्रपत्र 13A और लिफाफा-A का मिलान, अवैध मतपत्र की पहचान, ईवीएम (CU) से परिणाम दर्ज करना, ईटीबीपीएस और VVPAT पर्चियों की गणना शामिल थी। कर्मियों को अनुशासन बनाए रखने, मोबाइल का प्रयोग वर्जित रखने और मतगणना की गोपनीयता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यह प्रशिक्षण मतगणना प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता, कुशलता और त्रुटिहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित किया
गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय