Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपालगंज, 22 अक्टूबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसमें चुनाव खर्च की सीमा, लेखा संधारण और जांच प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की है।
इस सीमा से अधिक खर्च करने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है। सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया कि पूरी चुनाव अवधि में किसी भी व्यक्ति से 10 हजार रुपए से अधिक की नकद लेनदेन नहीं करें। यदि 10 हजार रुपए से अधिक का भुगतान या लेनदेन आवश्यक हो, तो उसे चेक या बैंक ट्रांसफर के माध्यम से करना अनिवार्य है।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी अभ्यर्थी 50 हजार रुपए से अधिक नकद राशि लेकर नहीं चलेगा। जो भी व्यय किया जाए, उसे तुरंत व्यय लेखा पंजी में दर्ज करना आवश्यक होगा। इस पंजी का नियमित रूप से संधारण किया जाना चाहिए ताकि जांच के दौरान पारदर्शिता बनी रहे।
प्रशिक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखना हर अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि व्यय लेखा जांच की तीन तिथियां 24 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 4 नवंबर तय की गई हैं। इन तिथियों पर अभ्यर्थियों को अपने सभी खर्च का ब्यौरा लेकर पंचायत संसाधन केंद्र स्थित व्यय लेखा कोषांग में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपस्थित होना होगा। अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में व्यय लेखा पंजी भरना होगा। इसमें प्रचार सामग्री, वाहनों का उपयोग, सभा आयोजन, पोस्टर-बैनर, प्रचारक नियोजन, कार्यालय व्यय आदि सभी मदों का विवरण दर्ज करना आवश्यक है।
व्यय प्रेक्षक ने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई उम्मीदवार व्यय लेखा पंजी संधारित नहीं करता है, समय पर जमा नहीं करता है, या निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। ऐसे मामलों में अभ्यर्थी की उम्मीदवारी भी रद्द की जा सकती है। प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय लेखा कोषांग के प्रभारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra