Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपालगंज, 22 अक्टूबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से 104-हथुआ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अमित तोमर ने क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ग्राम छाप और मिर्जापुर का दौरा किया तथा संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
प्रेक्षक तोमर ने ग्राम छाप अंतर्गत स्थित संवेदनशील (भनरेबुल) बूथ संख्या 1, 2, 3 और 4 के साथ-साथ सामान्य बूथ संख्या 379, 380, 381 और 386 का निरीक्षण किया। वहीं, ग्राम मिर्जापुर में उन्होंने संवेदनशील बूथ संख्या 287, 288, 289, 290 और 291 पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ परिसरों की स्थिति, मतदान केंद्रों तक पहुंचने के मार्ग, बिजली-पानी की व्यवस्था, दिव्यांगजन के लिए सुविधाओं तथा सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी ली।
सामान्य प्रेक्षक ने मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने मतदान कर्मियों और पुलिस बल की समुचित तैनाती, सीसीटीवी व्यवस्था तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की मौजूदगी पर भी जोर दिया। निरीक्षण के क्रम में श्री तोमर ने दोनों गांवों में स्थापित चेकपोस्ट और एसएसटी की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की। उन्होंने मौके पर वाहनों की जांच, नकदी, शराब या अन्य प्रलोभन सामग्री की जब्ती की प्रक्रिया की जानकारी ली। प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटे सक्रिय निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाए। इसके अलावा, प्रेक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत भी किया। उन्होंने लोगों से मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के भय, दबाव या प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य सभी मतदाताओं को सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में मतदान का अवसर प्रदान करना है। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक के साथ संबंधित अनुवीक्षण अधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा एसएसटी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। मौके पर प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra