तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
शोकाकुल परिजन व ग्रामीण।


मीरजापुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर 70 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध जय सिंह ट्रक के झटके से नहर में गिर गए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

भगौती देई गांव निवासी जय सिंह पुत्र स्व. श्यामदास सिंह साइकिल से इमलिया चट्टी बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय अहरौरा–जमुई मार्ग पर सोनबरसा नहर पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के झटके से वे असंतुलित होकर नहर में गिर गए। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए।

सूचना पर इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वृद्ध की मौत डूबने से हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, जबकि गांव में गम का माहौल व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा