Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र की दो प्रमुख जांच एजेंसियां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब कोलकाता में एक ही कार्यालय परिसर से काम करेंगी। दोनों एजेंसियों के जोनल कार्यालय वर्ष 2026 की पहली तिमाही से एक ही बिल्डिंग से संचालित होने की तैयारी में हैं।
नई व्यवस्था के तहत दोनों एजेंसियों के कार्यालय न्यू टाउन स्थित नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) की इमारत में होंगे। इस निर्णय का उद्देश्य दोनों एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में कथित वित्तीय भ्रष्टाचार, स्कूल भर्ती घोटाला, नगर निकाय भर्ती मामला, मवेशी और कोयला तस्करी मामलों में दोनों एजेंसियां समानांतर जांच कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई पहले ही अपनी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) और विशेष अपराध शाखा (एससीबी) के कार्यालयों को न्यू टाउन स्थित एनबीसीसी भवन में स्थानांतरित कर चुकी है। पहले एसीबी का कार्यालय दक्षिण कोलकाता के निजाम पैलेस परिसर में और एससीबी का कार्यालय सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में था।
वहीं, ईडी फिलहाल सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स से कार्यरत है, लेकिन अब उसका नया कार्यालय एनबीसीसी भवन में होगा। सूत्रों ने बताया कि नया कार्यालय पहले की तुलना में कहीं अधिक विस्तृत होगा और यहां ईडी की हिरासत के लिए अधिक जगह उपलब्ध रहेगी। मौजूदा सीजीओ कार्यालय में सीमित संख्या में ही आरोपितों को रखा जा सकता है।
दोनों एजेंसियों का एक ही परिसर से संचालन शुरू होना इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हाल के महीनों में ईडी और सीबीआई ने राज्य में कई मामलों की जांच में तेजी लाई है। यह कदम अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर