Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि. स.)। पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत दुर्गापुर की मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म के मामले में नया खुलासा हुआ है। पीड़िता के वकील ने बुधवार को दावा किया कि यह घटना पूरी तरह पूर्व नियोजित थी और इसमें छात्रा का ही एक सहपाठी मुख्य साजिशकर्ता है।
गिरफ्तार चार आरोपितों को बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिनों की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत ने इस मामले में 24 अक्टूबर को टीआई (टेस्ट आइडेंटिफिकेशन) परेड कराने का निर्देश भी दिया है। उस दिन पीड़िता छात्रा फूलझोड़ सुधार गृह जाकर परेड में हिस्सा लेंगी।
पीड़िता के वकील ने कहा कि कॉलेज के बाहर छात्रा को बहाने से ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, जिन पांच युवकों को अब तक पकड़ा गया है, उनका पीड़िता के सहपाठी छात्र से पहले से परिचय था। वह छात्र अक्सर एक स्थानीय गांव में नमाज पढ़ने जाता था, वहीं उसकी मुलाकात इन आरोपितों से हुई थी।
राज्य सरकार की ओर से नियुक्त सरकारी वकील विभास चट्टोपाध्याय ने कहा, मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। दोषियों को सख्त सज़ा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना में छह अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच लगभग पूरी हो चुकी है और टीआई परेड के बाद उनकी टीम आगे की कार्रवाई करेगी। पीड़िता का बयान पहले ही दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि, 10 अक्टूबर को दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप सामने आया था। हालांकि, जांच के बाद साबित हुआ कि इस मामले में एक ही व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था, जबकि बाकी आरोपित सहयोगी की भूमिका में थे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर