Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
कश्मीर डिवीजन के कॉलेजों के नोडल प्रिंसिपल और जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण विभाग के सहयोग से एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सरकारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, श्रीनगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और कॉलेज स्टाफ को आपदा प्रबंधन के आधुनिक उपायों और तकनीकों से अवगत कराना था। इसमें आपदा की स्थिति में बचाव, राहत और पुनर्वास कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम देने की रणनीतियों पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने विभिन्न आपदा परिदृश्यों पर चर्चा की और आपातकालीन प्रतिक्रिया को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक उपायों को सीखा। कार्यक्रम ने आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कॉलेज स्तर पर तैयारियों को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता