Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों के अनुरूप ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं जिला पूंजीगत व्यय बजट 2025-26, एपीडीपी, अनुसूचित जनजाति योजना, माध्यमिक शिक्षा, मनरेगा आदि के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं का बिलावर ब्लॉक की कई पंचायतों में व्यापक निरीक्षण किया गया।
बिलावर ब्लॉक विकास अधिकारी शैलेंद्र पाखरू के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता, एसओ (योजना) और जीआरएस के साथ ढेर, भड्डू लोअर और देवल पंचायतों में प्रमुख परियोजना स्थलों का दौरा किया। दल ने पूंजीगत व्यय बजट और अन्य योजनाओं के अंतर्गत वित्त पोषित कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और स्वीकृत समय-सीमा एवं विनिर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, ग्रामीण अवसंरचना, ग्रामीण संपर्क, जल संरक्षण और सामुदायिक परिसंपत्तियों से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और इन परियोजनाओं के उनके दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में निवासियों से प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया प्राप्त की। यह देखा गया कि कई कार्य संतोषजनक ढंग से प्रगति पर थे, फिर भी जहाँ देरी या गुणवत्ता संबंधी समस्याएँ पाई गईं, वहाँ सुधार और गति बढ़ाने के निर्देश मौके पर ही जारी किए गए। अधिकारियों को नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, फोटोग्राफिक दस्तावेज बनाए रखने और वास्तविक समय में पारदर्शिता के लिए निर्धारित पोर्टलों पर प्रगति अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया