Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि शाह के दृढ़ संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य होते देखे हैं।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। मां भारती के यश और गौरव को बढ़ाने में आपका योगदान अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि शाह के दृढ़ संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य होते देखे हैं जो कभी असंभव प्रतीत होते थे, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का हटना, महिलाओं के सम्मान हेतु त्रिपल तलाक का अंत, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम सीएए का क्रियान्वयन तथा नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में निर्णायक कदम, ये सभी आपकी राष्ट्रनिष्ठा और अडिग नेतृत्व के प्रमाण हैं।
सचदेवा ने कहा कि अमित शाह के मार्गदर्शन में देश ने एक नए आत्मविश्वास और एकता की भावना के साथ प्रगति की दिशा में अद्भुत गति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ जीवन और निरंतर राष्ट्रसेवा की शक्ति प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी