राजोरी नागरिक समाज की प्रतिनिधि मंडली ने मंत्री जावेद राणा से की मुलाकात
राजोरी नागरिक समाज की प्रतिनिधि मंडली ने मंत्री जावेद राणा से की मुलाकात


जम्मू,, 22 अक्टूबर (हि.स.)।

जिला राजोरी की नागरिक समाज के एक प्रतिनिधि मंडली ने आज सिविल सचिवालय, श्रीनगर में मंत्री जावेद राणा से मुलाकात की और स्थानीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।

प्रतिनिधिमंडली ने गुज्जर मंडी, राजोरी में मातृत्व एवं बाल अस्पताल को तुरंत संचालन में लाने की मांग की। इसके महत्व को पिर पंजरल क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में बेहद अहम बताया।

साथ ही राजोरी–थाना सड़क की खस्ता हालत पर भी चिंता जताई। खराब ब्लैकटॉप सतह के कारण यात्रियों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी तुरंत मरम्मत एवं उन्नयन की आवश्यकता है।

मंत्री जावेद राणा ने इस संबंध में राजोरी के उपायुक्त से बात की और दोनों मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रतिनिधि मंडली को भरोसा दिलाया कि स्थानीय स्वास्थ्य अवसंरचना और सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, और ओमर अब्दुल्ला सरकार की जनता कल्याण प्रतिबद्धता दोहराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता