डीसीएम में पीछे से घुसी कार, अधिशासी अधिकारी व चालक घायल
दुर्घटना में अधिशाषी अधिकारी की क्षतिग्रस्त कार


फ़तेहपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को नेशनल हाइवे 2 पर खागा पश्चिमी बाईपास पर खागा के अधिशासी अधिकारी (इओ) की कार डीसीएम में पीछे से घुस गई। अधिशासी अधिकारी व कार चालक घायल हो गये।

खागा कोतवाली व कस्बा बाईपास के पास अधिशासी अधिकारी की कार डीसीएम में पीछे से घुस गई। कार में अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय व चालक पवन कुमार सवार थे। टक्कर के बाद डीसीएम के पीछे कार घुस जाने के कारण फंस गई और लगभग 200 मीटर तक कार घसीटती हुई चली गई। झटका लगने के बाद कार अलग होकर नाले में जा घुसी। टक्कर लगने के बाद डीसीएम समेत चालक माैके से भाग गया।

घायल अधिशासी अधिकारी व चालक को नौबस्ता बाईपास स्थित एक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि कार के दोनों एयर बैग खुलने के कारण दोनों की जान बच गई। घायल अधिशासी अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद सहयाेगी उन्हें कानपुर लेकर चले गए हैं।

कार चालक ने बताया कि नगर पंचायत खागा अधिशासी अधिकारी को खागा कार्यालय पहुंचना था। खागा पश्चिमी बाईपास में सर्विस लेन के ऊपर पहुंचते ही आगे चल रहे मिनी ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। कार टकराने के बाद डीसीएम के पीछे फंस गई। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम व चालक की खोजबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार