साइबर थाना पूर्णिया ने पीड़ित को लौटाई 3.59 लाख रुपये ठगी की रकम
रुपया वापस करते हुए


पूर्णिया, 22 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्णिया साइबर थाना को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना की तत्परता और तकनीकी कार्रवाई के परिणामस्वरूप ठगी के शिकार एक व्यक्ति को उसकी मेहनत की कमाई वापस मिल गई।

मामला मो. इकबाल आलम से जुड़ा है, जो साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। ठगों ने धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से ₹3,59,983 रुपये निकाल लिए थे। घटना की शिकायत मिलते ही साइबर थाना पूर्णिया की टीम सक्रिय हुई और लेनदेन का पूरा साइबर ट्रेल खंगालते हुए संबंधित बैंक और प्लेटफॉर्म से राशि को ट्रेस कर लिया गया। जांच पूरी होने के बाद आज पीड़ित मो. इकबाल आलम को पूरी राशि ₹3,59,983 रुपये वापस करा दी गई।

साइबर थाना पूर्णिया के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि यह सफलता लोगों में विश्वास बढ़ाने वाली है और यह संदेश देती है कि समय पर शिकायत दर्ज कराने से साइबर अपराधियों से ठगे गए पैसे वापस मिलना संभव है।

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें और ठगी की किसी भी घटना पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय साइबर थाना में संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह