Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार सुबह चांदनी महल इलाके में हुई फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए एक नाबालिग अपराधी को पकड़ा है। वह इससे पहले भी दो गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार सुबह चांदनी महल थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारी गई थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच काे जांच में लगाया गया। पुलिस टीम ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपिताें के भागने के रास्ते का पता लगाया। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने कमला मार्केट इलाके के लाल क्वार्टर, प्रेस क्लब रोड पर जाल बिछाया और संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित नाबालिग निकला। तलाशी में उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी समीर मलिक के साथ मिलकर समीर के दादा शहाबुद्दीन (75) पर गोली चलाई थी। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे। नाबालिग ने बताया कि वह अपने मूल निवास बिहार भागने की कोशिश में था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी