Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि. स.)। केरल दौरे पर गईं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार सुबह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ईश्वर का धन्यवाद कि हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह केरल दौरे के दौरान एक बड़े हादसे से बच गईं। मैं उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।”
हादसा पथानमथिट्टा जिले के प्रमादम स्टेडियम के हेलीपैड पर हुआ, जहां राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर उतरने के कुछ ही क्षण बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलीपैड का एक चक्का धंस गया।
सूत्रों के अनुसार, वायुसेना के हेलिकॉप्टर का भार अधिक होने से हेलीपैड का एक भाग टूटकर नीचे बैठ गया। हालांकि सौभाग्य से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर