मुख्यमंत्री ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं


शिमला, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को भाई दूज की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भाई दूज का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हैं। साथ ही यह पर्व भाई और बहन के बीच स्नेह और विश्वास को और मजबूत बनाने का संदेश देता है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस भाईचारे और पारिवारिक मेलजोल को बढ़ाने का आग्रह किया और सभी के जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा