मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का लिया संज्ञान


मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का लिया संज्ञान—जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया

वाराणसी,22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी टेंगरा मोड़ के समीप बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। हादसे में पति—पत्नी और मासूम की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बताते चले रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रामनगर क्षेत्र के भीटी टेंगरा मोड़ के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंफर की चपेट में बाइक सवार परिवार आ गया। हादसे में पति-पत्नी और उनकी एक वर्षीय मासूम संतान की मौके पर ही मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी