Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से स्वच्छता और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर विशेष अभियान बुधवार को चलाया गया।
इस अभियान की शुरुआत राम मंदिर तालाब, बड़ा तालाब और ठकुराईन तालाब से की गई, जहां स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी झाडू लेकर घाट में उतरे। इस अवसर पर लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा और किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने पुलिस बल के जवानों के साथ मिलकर घाटों की साफ-सफाई की। सभी अधिकारियों ने तालाब किनारे जमा कचरे, प्लास्टिक और मलबे को हटाया, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं एसपी सादिक अनवर रिजवी ने मौके पर कहा कि छठ महापर्व सिर्फ आस्था और सूर्य उपासना का पर्व नहीं, बल्कि यह समाज में एकता, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश देने वाला त्योहार है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि छठ के दौरान घाटों की स्वच्छता बनाए रखें, प्लास्टिक और कचरा घाटों पर न फेंके। यह पर्व तभी सार्थक होगा जब हम स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में इसे मनाएं।उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सभी छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। विशेष पेट्रोलिंग दल, महिला पुलिस बल और गोताखोरों की टीम को तैनात किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एसपी ने बताया कि घाटों के आसपास प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मेडिकल टीम की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर