Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में दो अलग-अलग जगहों पर खड़ी कारों में अचानक आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। सोनारी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दोनों कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हालांकि, इन हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बुधवार दोपहर को सोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हनुमान मंदिर के पास खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही कार में लगे गैस सिलेंडर एक के बाद एक जोरदार धमाके के साथ फटने लगे, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
वहीं, मंगलवार देर रात सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह इलाके में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई। घर के बाहर खड़ी एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक