Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- शोकाकुल परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की
भोपाल, 22 अक्टूबर (हि.स.) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को विदिशा जिले के ग्राम बल्लाखेड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक राजमोहन के पिताजी स्वर्गीय विशाल सिंह बघेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर परिवार के सदस्यों से आत्मीय संवाद करते हुए उनका ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने परिवारजनों और ग्रामीणों के हृदय को भावविह्वल कर दिया। वातावरण में गहन श्रृद्धा और संवेदना का भाव व्याप्त रहा। प्रभारी मंत्री लखन पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने भी स्व. बघेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिवारिक सदस्यों के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अंशुल गुप्ता, वनमंडलाधिकारी हेमंत यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत