सीएल गुप्ता परिवार का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना : शिखा गुप्ता
सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के वार्षिकोत्सव पर संबोधित करती ट्रस्टी शिखा गुप्ता ।


सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित स्टाफ व फैकल्टी।


मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा संस्थान सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट का 16वां वार्षिकोत्सव आज बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्थान की ट्रस्टी शिखा गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सीएल गुप्ता परिवार का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना है। उन्होंने अपने समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ से यही अपील की कि वह अपनी सेवा की भावना को सदैव वरीयता दें।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सभी डिपार्टमेंट ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट मैनेजमेंट एवं ट्रस्टी के समक्ष प्रस्तुत की। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशी खुराना ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व है कि हमारे संस्थान ने प्रतिवर्ष अपनी गुणवत्ता को बढ़ाते हुए कई नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने अपने कार्य क्षेत्र में एक अच्छी ग्रोथ दिखाई है।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ प्रदीप अग्रवाल ने सभी सदस्यों से अपील की कि वह अपने कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए संस्थान द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली ट्रेनिंग एवं सेमिनार में अवश्य प्रतिभाग करें, जिससे नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे सकें।

इस कार्यक्रम में वर्ष भर बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को एक ज्यूरी के माध्यम से चयनित कर सम्मानित किया गया। जिसमें बेस्ट ग्रूम मेल का अवार्ड रामजी पांडे को गया। बेस्ट ग्रूम फीमेल का अवार्ड फतेहहीन को, बेस्ट पेशेंट केयर एम्पलाई का अवार्ड सुमित सहाय को, बेस्ट एक्सेमप्लेरी सर्विस एवार्ड के लिए सूरज कुमार चौरसिया को देकर सम्मानित किया गया। मोस्ट पंक्चुअल एंप्लॉई के अवार्ड से मुन्ना सिंह को नवाजा गया और साल का सबसे बड़ा अवार्ड एम्पलाई ऑफ द ईयर दीपक सैनी को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल