जीए मीर ने कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा चौथी राज्यसभा सीट की पेशकश पर कहा, विश्वास को झटका
जीए मीर ने कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा चौथी राज्यसभा सीट की पेशकश पर कहा, विश्वास को झटका


श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और डूरू से विधायक गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को कहा कि 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) द्वारा उन्हें केवल चौथी सीट की पेशकश किए जाने से उनका विश्वास आहत हुआ है।

मीर ने कहा कि पार्टी ने पहली या दूसरी सीट मांगी थी, जिस पर एनसी पहले ही सहमत हो गई थी। हालांकि उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद एनसी की ओर से फैसला बदल दिया गया और कांग्रेस को चौथी सीट की पेशकश की गई।

उन्होंने कहा किइसलिए विश्वासघात के बाद पार्टी ने चौथी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया और एनसी को उस पर भी अपना उम्मीदवार उतारने की अनुमति दे दी। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठकों में राज्यसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता