बड़वानी: लेडी हेल्थ ऑफिसर ने नर्मदा नदी में कूदकर किया सुसाइड, पति से नाराज होकर गुस्से में घर से निकली थी
लेडी हेल्थ ऑफिसर ने नर्मदा नदी में कूदकर किया सुसाइड


बड़वानी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार सुबह लेडी हेल्थ ऑफिसर ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्हें तुरंत निकाल भी लिया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। छोटी कसरावद में बुधवार सुबह यह वारदात हुई। मृतका बोराली गांव में कम्युनिटी हेल्थ अफसर यानि सीएचओ थीं। डॉक्टर पति का कहना है कि पत्नी को मंगलसूत्र चाहिए था। उसे समझाया कि बाद में ला देंगे। इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना छोटी कसरावद गांव में बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। कल्याणपुरा गांव निवासी सीएचओ अंगूरबाला लोनखेड़े अपने पति डॉ. कृष्णा लोनखेड़े ​​​​​​से विवाद के बाद अपनी स्कूटी से निकली और नर्मदा पुल पर पहुंचीं। गाड़ी खड़ी कर सीधे नदी में कूद गईं। राहगीरों ने उन्हें नीचे छलांग देख तुरंत पुलिस और वहां के नाविकों को सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम ने अंगूरबाला को तुरंत नदी से निकालकर अस्पताल भेजा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 40 वर्षीय अंगूरबाला राजपुर के बोराली में सीएचओ के रूप में पदस्थ थीं। पति डॉ. कृष्णा लोनखेड़े बच्चों के डॉक्टर हैं और इंदौर में प्रेक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि अंगूरबाला मंगलसूत्र नहीं लाने से नाराज थीं। मैंने उनसे बाद में मंगलसूत्र लाने का वादा किया। सुबह करीब 9.30 बजे इस बात पर विवाद हो गया। अंगूरबाला स्कूटी लेकर घर से निकल गईं।

डॉ. कृष्णा लोनखेड़े के अनुसार पत्नी गुस्से में थीं। मुझे अंदेशा हुआ कि कोई गलत कदम नहीं उठा ले। इसलिए मैं भी गाड़ी से उनके पीछे भागा और डायल 100 को भी सूचना दी। हालांकि उन्हें बचा नहीं पाए। डॉ. कृष्णा लोनखेड़े के मुताबिक वे अपने बेटे और बेटी के साथ दीवाली मनाने कल्याणपुरा आए थे।

शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला के पूल से कूदने की सूचना मिली थी। महिला का शव मिल गया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे