बांकुड़ा में दुर्लभपुर ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन, यातायात नियंत्रण में मदद की उम्मीद
बांकुड़ा में दुर्लभपुर ट्रैफिक उद्घाटन


बांकुड़ा में दुर्लभपुर ट्रैफिक


बांकुड़ा में दुर्लभपुर ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन


बांकुड़ा, 22 अक्टूबर (हि. स.)। गंगाजलघाटी थाना के अंतर्गत दुर्लभपुर ट्रैफिक गार्ड का बुधवार बांकुड़ा पुलिस सुपर वैभव तिवारी, आईपीएस द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया।

इस नए ट्रैफिक गार्ड का गठन मुख्य रूप से दुर्लभपुर क्षेत्र में यातायात जाम को नियंत्रित करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से इलाके में सुरक्षित और सुचारु यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों की सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।

उद्घाटन समारोह में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई टीम स्थानीय सड़क परिवहन और यातायात नियमों के पालन पर निगरानी रखेगी, और जरूरत पड़ने पर यातायात मार्गों में समन्वय स्थापित कर मार्गदर्शन प्रदान करेगी। साथ ही, नागरिकों को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस नई व्यवस्था से स्थानीय लोगों और यात्रियों दोनों के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में बेहतर सुधार संभव होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता