भाजपा जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कभी सरकार नहीं बनाएगी -तनवीर सादिक
भाजपा जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कभी सरकार नहीं बनाएगी -तनवीर सादिक


श्रीनगर, 22 अक्टूबर हि.स.। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने बुधवार को कहा कि विपक्ष के नेता के बयान ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस दृढ़ रुख की पुष्टि की है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कभी सरकार नहीं बनाएगी।

भाजपा नेता सुनील शर्मा के हालिया बयान जिसमें उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना को स्पष्ट रूप से खारिज किया था पर प्रतिक्रिया देते हुए सादिक ने कहा कि इस स्पष्टीकरण ने दोनों दलों के बीच संभावित समझौते को लेकर सभी अटकलों और षड्यंत्र के सिद्धांतों पर विराम लगा दिया है।

सादिक ने कहा कि सुनील शर्मा के बयान ने सभी षड्यंत्र के सिद्धांतों को समाप्त कर दिया है। इस मामले पर अब कोई बहस या संदेह नहीं होना चाहिए। अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच कोई राजनीतिक समझौता नहीं है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद ने आगे कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा पेश किया गया भूमि अनुदान विधेयक पूरी तरह से जनहित की रक्षा के लिए था। उन्होंने कहा कि मैंने जो विधेयक पेश किया है वह जनता के लिए है। हम चाहते हैं कि 1960 का भूमि अनुदान अधिनियम जिसे 2022 में संशोधित किया गया था अपने मूल स्वरूप में पुनर्जीवित किया जाए।

कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में बात करते हुए सादिक ने कहा कि दोनों दलों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा समन्वय और समझ बरकरार है और जनता की सेवा के व्यापक लक्ष्यों पर केंद्रित है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता