सुनील शर्मा भाजपा विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
सुनील शर्मा भाजपा विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे


श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा के शरदकालीन सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए गुरुवार सुबह श्रीनगर में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

विपक्ष के नेता और तेजतर्रार भाजपा नेता सुनील कुमार शर्मा विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए सभी भाजपा विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सुनील शर्मा ने कहा कि हम सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए कल सुबह बैठक कर रहे हैं।

शर्मा ने पहले कहा था कि भाजपा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार से चुनावी वादों के साथ विश्वासघात के लिए जवाबदेही की मांग करेगी। शर्मा ने कहा कि सरकार चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है, चाहे वह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा हो, प्रति परिवार 12 एलपीजी सिलेंडर हो या लोगों को दिए गए अन्य आश्वासन हों।

सुनील शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने में सरकार की नाकामी पर सवाल उठाएगी। उन्होंने कहा किचुनाव में सरकार ने युवाओं के लिए एक लाख रोज़गार पैदा करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हम उनसे पूछेंगे कि उन्होंने पिछले एक साल में युवाओं के लिए क्या किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता