पीतवास पंडा हत्याकांड: बीजद ने विक्रम पंडा का किया बचाव, सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीतवास पंडा हत्याकांड: बीजद ने विक्रम पंडा का किया बचाव, सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप


भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। ओडिशा के गंजाम जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता पीतवास पंडा हत्याकांड में पूर्व विधायक और बीजद जिलाध्यक्ष विक्रम पंडा की गिरफ्तारी को लेकर बीजद खुलकर उनके समर्थन में आ गई है। बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजद की वरिष्ठ विधायक प्रमिला मलिक ने कहा कि बीते 16 महीनों में राज्य सरकार अपराध नियंत्रण में विफल रही है और गंजाम जिले में अपराध चरम पर पहुंच चुका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अब सरकार की कठपुतली बन चुकी है और अपराधियों की मदद कर रही है। मलिक ने कहा कि मंत्री विभूति जेना की सरपरस्ती में गंजाम में बालू तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विक्रम पंडा ने पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंत्री जेना को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की थी।

प्रमिला मलिक ने कहा कि “सरकार वही बोल रही है जो एसपी कह रहे हैं। एसपी ने बीजेपी सरकार और मंत्री विभूति जेना को बचाने के लिए कहानी गढ़ी है।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि पीतवास पंडा हत्याकांड में विक्रम पंडा का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने किसी से फोन पर बात नहीं की और नुआपाड़ा उपचुनाव के कारण उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि “भाजपा को पता चल गया है कि नुआपाड़ा में बीजद की जीत तय है, इसलिए विक्रम पंडा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे असल में विभूति जेना का हाथ है और असली अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की।

वहीं, बीजद नेता भृगु बक्सीपात्र ने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के पुलिस ने विक्रम पंडा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि “ब्रह्मपुर एसपी बच्चों जैसी बातें कर रहे हैं। पुलिस लगातार अपनी कहानी बदल रही है—हर पांच दिन में उनका नया वर्जन सामने आता है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि “पीतवास पंडा हत्या मामले का के. अनिल के खिलाफ दायर चुनाव याचिका से क्या संबंध है? क्या सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मतलब हत्या से है?”

भृगु बक्सीपात्र ने आगे कहा कि भाजपा नेता एम. डंबुरु रेड्डी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विभूति जेना पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस जानबूझकर असली अपराधियों को बचा रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस और सरकार की भूमिका स्पष्ट नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो